नामली, ताल एवं पिपलौदा के निवेश क्षेत्रों के लिये बैठक आयोजित
रतलाम 26 फरवरी(इ खबरटुडे)। उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के जी.एल.वर्मा द्वारा बताया गया कि आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में नामली, ताल एवं पिपलौदा के निवेक्ष क्षेत्रों हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यालय उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रतलाम द्वारा नामली, पिपलौदा एवं ताल के निवेश क्षेत्र के मानचित्र तैयार कर जिला स्तरीय समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखे गये। बैठक में नामली निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 12 ग्रामों के अतिरिक्त धौंसवास एवं अमलेटा को निवेश क्षेत्र में सम्मिलित करने एवं पिपलौदा निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 12 ग्रामों के अतिरिक्त पंचेवा, नोलखी एवं अयाना को निवेश क्षेत्र में सम्मिलित करने तथा ताल निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 12 ग्रामों के अतिरिक्त विसलखेड़ा, गट्टाखेडी, चारनखेडी एवं मुंडलाकला को भी निवेश क्षेत्र में सम्मिलित किये जाने हेतु कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा प्रस्ताव रखा गया।
शासन द्वारा गठित समिति के सदस्य प्रमेश मईड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष, मनोज सक्सेना कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, के.पी.वर्मा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अरूण ओझा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नामली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आलोट एवं पिपलौदा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।