नागरिकों को भवन निर्माण की अनुमति में विलंब नहीं हो, निगमायुक्त ने बैठक लेकर दिए निर्देश
रतलाम,02 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम शहर में नागरिकों को भवन निर्माण की अनुमति में अनावश्यक विलंब नहीं हो, शहर विधायक चेतन्य काश्यप की मंशा अनुसार आवेदन करने के पश्चात शीघ्र ही अनुमति दे दी जाए। यह निर्देश निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने एक बैठक आयोजित कर संबंधित कंसलटेंट तथा उपयंत्री हो सहित कर्मचारियों को दिए।
बैठक में सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री अनवर कुरेशी, राजेश कुमावत, ऑटो बिल्डिंग परमीशन सिस्टम के लिए उज्जैन के आईटी टीम लीडर मंजूल शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक में मंजूल शर्मा द्वारा ऑटो बिल्डिंग परमिशन सिस्टम में किए गए संशोधनों की जानकारी दी गई जिनके तहत नागरिकों को शीघ्र अति शीघ्र भवन निर्माण अनुमति मिलेगी।
निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने निर्देश दिए कि विधायक श्री काश्यप की मंशा अनुसार निगम का अमला समन्वय के साथ समग्र प्रयास करें कि रतलाम शहर में नागरिकों को निश्चित की गई समय सीमा में शीघ्र अति शीघ्र निर्माण अनुमति मिल जाए। निगम आयुक्त द्वारा सभी उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि वे भूमि विकास नियम संबंधित जानकारी का भली-भांति अध्ययन करें।
साथ ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के नियम, बिल्डिंग परमिशन नियम आदि का भी अच्छे से अध्ययन करें। निगमायुक्त ने चेतावनी दी कि यदि कंसलटेंट की वजह से भवन निर्माण अनुमति में विलंब होता है तो कंसलटेंट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपयंत्रियों अथवा अन्य कर्मचारी की भी गलती से विलंब होता है तो उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।