November 15, 2024

नागरिकों के सहयोग से ही स्वच्छता के क्षेत्र में रतलाम बनेगा नम्बर-1-महापौर

महापौर द्वारा हरी झण्डी दिखाते ही प्रारंभ हुई स्वच्छता दौड़

रतलाम 16 नवम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं देश में नम्बर 1 बनाने के लिये नागरिकों में स्वच्छता के लिये जन जाग्रति लाये जाने के उद्देश्य से निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता दौड़ को महापौर डॉ(श्रीमती) सुनीता यार्दे ने हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता के प्रति जन जाग्रति लाने के लिये रवाना किया।
स्वच्छता दौड़ में महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद, एल्डरमेन, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया बंधु सम्मिलित हुए। रैली नगर निगम कार्यालय परिसर से प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुई जो कालेज रोड, नाहरपुरा, डालू मोदी बाजार, रंगरेज रोड, बजाज खाना, तोपखाना, हरदेव लाला की पीपली, लौहार रोड आबकारी चौराहा, सुभाष नगर चौराहा से होते हुए सुभाष नगर कम्यूनिटी हॉल पंहूची जहां रैली का समापन हुआ।

स्वच्छता दौड़ में सबसे आगे चल रहे वाहन में डी.जे. साउण्ड सिस्टम के माध्यम से स्वच्छता संदेश एवं गीतों का प्रसारण कर नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रेरित किया जा रहा था वहीं दौड़ में सम्मिलित व्यक्तियों ने स्वच्छता संदेश की टोपी व टी शर्ट पहनकर व रतलाम बनेगा नम्बर 1 के बैच लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं स्वच्छता संदेश के बैनर, तख्ती से भी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इसके अलावा स्वच्छता दौड़ में स्वच्छता पम्पलेट का वितरण कर कठपुतली के माध्यम से नागरिकांे को स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रेरित किया।स्वच्छता दौड़ के हाट रोड़ पंहूचने पर पार्षद श्रीमती लता खिची ने दौड़ में सम्मिलित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक आदि का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया।रैली के समापन स्थल सुभाष नगर कम्यूनिटी हाल पर महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने अपने संबोधन में कहा कि रतलाम को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर 1 बनाने के लिये पुरी परिषद एकजूट होकर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही रतलाम नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर 1 का स्थान मिला है अब समय है कि सभी मिलकर स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लेकर रतलाम नगर को देश में प्रथम स्थान दिलायें।

निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने कहा कि रतलाम नगर का प्रत्येक नागरिक यह संकल्प लें लें कि मैं गंदगी नहीं होने दूंगा तो निश्चित ही रतलाम नगर स्वच्छता के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर लेगा।निगम आयुक्त एस.के. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थता की कुंजी है इसलिये हमें स्वच्छता बनाये रखना होगी। उन्होने कहा कि ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’’ में देश के 1 लाख से अधिक आबादी वाले 500 शहरों की स्वच्छता रैंकिग की जायेगी। हमारे पास यह सुनहरा अवसर है कि स्वच्छता बनाये रखकर रतलाम नगर को देश में प्रथम स्थान दिलायें।भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता दौड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस दौड़ से निश्चित ही नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जन जाग्रति आयेगी।

आयोजित स्वच्छता दौड़ में महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सुरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, पार्षद सर्वश्री अरूण राव, प्रहलाद पटेल, अशोक यादव, रणजीतसिंह परिहार, जाकीर रावटीवाला, श्रीमती सोना शर्मा, रजनीकान्त व्यास, चन्द्रप्रकाश पुरोहित, ‘‘चन्दू’’, साबिर हुसैन, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, एल्डरमेन सर्वश्री देवशंकर पाण्डे, प्रभु नेका, मुकेश गांधी, महेश अग्रवाल के अलावा सर्वश्री विश्वमोहन लोढ़ा, जनक नागल, डी.एस. खिची, इक्का बैलूत, राकेश परमार, निगम अधिकारी सर्वश्री नागेश वर्मा, आर.एम. सक्सेना, श्याम सोनी, संदेश शर्मा, जसवन्त जोशी, एम.के. जैन, अरविन्द दशोत्तर, सुहास पंडित, राजेन्द्र मिश्रा, अनवर कुरेशी, बी.एल. चौधरी, राजेन्द्रसिंह पवांर, ए.पी. सिंह, रामचन्द्र शर्मा, विजय बालोद्रा, जगदीश पांचाल, सुभाष गोयल, प्रमोद तिवारी, बी.एल. चावरे, रविन्द्र ठक्कर, पर्वत हाड़े, किरण चौहान सहित बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया बंधु, सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारी आदि सम्मिलित हुए। रैली का संचालन व्याख्याता श्री योगेश पाल ने किया व आभार महापौर परिषद सदस्य श्री सूरजसिंह जाट ने माना।

You may have missed

This will close in 0 seconds