December 26, 2024

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में आज रैली करेंगे PM मोदी

modi rajgarh

नई दिल्ली,22 दिसंबर (इ खबरटुडे)। दिल्ली के रामलीला मैदान पर रविवार यानी 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रैली संबोधित करने जा रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पीएम मोदी इस रैली को करने जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित होने जा रही मेगा रैली में पीएम मोदी के अलावा कैबिनट मंत्री और एनडीए के विभिन्न मुख्यमंत्री भी रहेंगे। लिहाजा, रामलीला मैदान में मोदी की रैली से पहले विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जो कि पुरानी दिल्ली के दरियागंज से थोड़ी दूर है। शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के दौरान हिंसा की चपेट में आई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था SPG और दिल्ली पुलिस के हाथों में रहेगी।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए वरिष्ठ अधिकारी शनिवार को सुबह पांच बजे तक हलकान रहे। बैठक में अन्य बातों के अलावा, यह निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह-विरोध को रोकने के लिए निगरानी की जानी चाहिए, विशेष रूप से विवादास्पद कानून के खिलाफ चल रहे विरोध के मद्देनजर।

सूत्रों ने कहा कि वाहनों की चेकिंग सीमावर्ती क्षेत्रों पर की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई शरारती तत्व रैली को बाधित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश न कर सके। दिल्ली भाजपा ने रैली के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्वयंसेवकों को भी तैनात किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने एक बयान में कहा, 1731 अनधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए रैली की तैयारी जोरों पर है।

दरअसल, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 हटाने के फैसला, राम जन्मभूमि पर कोर्ट का निर्णय और नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर आतंकियों में बौखलाहट है। लिहाजा, आतंकी इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश में हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds