November 23, 2024

नागरिकता कानून:बिहार बंद के दौरान जबरदस्त हिंसा, दो पक्षों में गोलीबारी, कई घायल

पटना ,21 दिसंबर (इ खबरटुडे)। नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने शनिवार को बिहार में बंद किया। इस दौरान भयंकर हिंसा हुई। पटना में दो पक्षों में हुई गोलीबारी में 11 लोग जख्मी हुए हैं। यहां भीड़ ने पुलिस पर बम भी फेंके। विरोध प्रदर्शन के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडाई भी दिखाई दी।

कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन के दौरान एक ऑटो रिक्शा को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए, जिस वक्त यह गुंड़ागर्दी की गई उस दौरान ऑटो में सवारी भी मौजूद थीं। सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। हाजीपुर, दरभंदा, वैशाली और जहानाबाद में ट्रेनें रोकी गई हैं।

अररिया के फॉरबिसगंज स्‍टेशन पर भी जोगबनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। पटना में सम्पर्क क्रांति ट्रेन रोकी गई है। कई जगह जबरदस्ती दुकानों को बंद करवाया गया है। कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है। पुलिस ने भी तैयार की है। खुफिया तंत्र सक्रिय है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। हालांकि तेजस्वी यादव ने आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोकने की अपील की है। पटना में आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोजपुर, हाजीपुर समेत विभिन्न शहरों में प्रदर्शन की योजना बनाई है। वैशाली में पार्टी कार्यकर्ता सुबह 6 बजे से जुट गए और कपड़े खोलकर नारेबाजी की। इनकी मांग है कि मोदी सरकार एनसीसी और एनआरसी वापस ले। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की जा रही है।

You may have missed