December 24, 2024

नवकार नमकीन फर्म का निरीक्षण कर परिसर सील किया

0082087d-4797-4a94-ad44-4f0d687470c1

रतलाम,06 अप्रैल (इ खबरटुडे)। खाद्य विभाग के दल ने सिद्बि विनायक कालोनी में एक नमकीन फर्म का निरीक्षण कर कार्यवाही की। दल में आर.आर.सोलंकी, श्रीमती ज्योति बघेल व दिनदयाल थाने के जवान भी उपस्थित थे। दल ने सिद्धिविनायक कालोनी में फर्म नवकार नमकीन का निरीक्षण कर नमूने संग्रहण की कार्रवाही कर दो नमूने नवकार सेव व पाम आईल लुज लिया गया।

सिद्धिविनायक कॉलोनी रतलाम में नवकार नमकीन का प्रोप्राइटर विपिन वाघेला कॉलोनी में ही अपना नमकीन उद्योग लोकडाउन के दौरान वह रोज खोलता था और नमकीन उत्पादन करता था नमकीन उद्योग में 10 से 12 कर्मचारी प्रतिदिन कार्य करते थे। जिसकी शिकायत पर जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम जिला प्रशासन खाद्य सुरक्षा नेतृत्व में पुलिस के साथ मौके पर पहुंची जिसे देख कर वहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

वह अपने सभी कार्य छोड़कर मौके से भागे उद्योग संचालन विपिन वाघेला को पूछा गया कि यहां लोक डाउन के दौरान आपके पास कोई परमिशन है ,जो कि आप आपके नमकीन उद्योग में नमकीन उत्पादन कर रहे हैं यह सवाल से विपिन वाघेला टालमटोल (बहानेबाजी) करते हुए प्रशासन टीम को बताया कि यहां पर लड़के केवल साफ सफाई करने के लिए आए थे, जबकि मौके पर भट्टी चालू थी वह कढ़ाई में रखा हुआ तेल भी गर्म था ।

इसके बाद टीम ने पाम आईल 360 किलोग्राम (कुल कीमत रुपये 30060) की जब्ती की जाकर कारोबारकर्ता की अभिरक्षा मे दिया गया तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियम व विनिमय 2011के तहत बिना पंजीयन/लायसेंस धारा 31 के तहत परिसर सील किया गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds