December 27, 2024

नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना की जानकारी देने विधायक पहुंच रहे है गाँव गाँव

narmda river

ग्रामीण क्षेत्रों में योजना को लेकर किसानों में उत्साह

उज्जैन,18 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना से अवगतकराने के लिए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर रहे है। किसानो में इस योजना को लेकर अपार उत्साह दिख रहा है। गांव-गौव में नर्मदा का जल के लिए उपलब्ध कराने के प्रयास पर ग्रामीण में ढ़ोल ढमाकों के साथ स्वागत कर रहे है।
मालवा क्षेत्र के अंतर्गत चंबल कछार की ऊपरी भाग में भूमिगत जल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए चंबल कछार के ऊपरी क्षेत्र के कम वर्षावाले भू-भाग में सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना प्रस्तावित की गई है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र देश की पहली विधानसभा होगी जिसमें हर खेत में के लिए नर्मदा जल से कनेक्शन दिए जाएगें । विधायक डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बडनगर क्षेत्र के 8 ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर योजना की जानकारी दी।नृ’ंह मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों ने डॉ. यादव का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण भाजपा के करण आंजना, राजेश वर्मा, सरपंच मौजूद थे यह यात्रा बाद में रत्नाखेडी, जलालखेडी, पहुंची। यहॉ पर ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो से गांव मे पानी की दरकार हैं।  योजना के माध्यम से पानी की कमी पुरी होगी ।

इस दौरान मानह आंजना सरपंच पदम’ंह ने स्वागत किया। यहॉ से यात्राचन्दूखेडी होकर अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम से नलवा पहुंची। यहॉ गोपाल आंजना ने विधायक डॉ. यादवका स्वागत किया यहॉ आयोजित कार्यक्रम में किसानो को कृषि प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। यहॉ से यात्रा बामोरा पहंुची तो किसानो ने स्वागत कर खुशी का इजहार किया।

यहॉ आयोजित कार्यक्रम मे गोपाल जाट,सुन्दलाल,राकेश आंजना ने स्वागत कर अगवानी की कार्यक्रम में राम’ंह जादौन, करण’ंह, रवि वर्मा ने भी योजना से अवगत कराया । 24 दिसम्बर को दूसरे चरण की यात्रा शुरू होगी । नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना के जानकारी देने के लिए विधायक डॉ. मोहन यादव दूसरे चरण की यात्रा के लिए 24दिसम्बर को हमीरखेडी, टंकारिया, टकवासा,तालोद होकर तक जायेंगे। इस दौरान किसानो को योजना की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत भी करायेंगे। यात्रा का तीसरा चरण 31 दिसम्बर से शुरू होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds