December 25, 2024

नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपनी 81 वर्षीय माँ के साथ किया मतदान

dm saxena

भोपाल,06 मई(इ खबरटुडे)। नरसिंहपुर में जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और उनकी 81 वर्षीय माँ श्रीमती गंगादेवी तथा धर्मपत्नी श्रीमती रचना सक्सेना ने एकसाथ मतदान केन्द्र क्रमांक-181 पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। श्रीमती गंगादेवी ने वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिये।

लाठी के सहारे मतदान केन्द्र पहुँची सौ वर्षीय राधाबाई

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-143 कान्हरगाँव में 100 वर्षीय राधाबाई धानक ने लाठी के सहारे पैदल पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। राधाबाई ने लोगों से कहा कि जब मैं इस उम्र में और ऐसी हालत में मतदान करने आ सकती हूँ, तो सभी को मतदान करने आना चाहिये। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में तेन्दूखेड़ा, गाडरवारा और नरसिंहपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली।

दिव्यांग आइकॉन सुशील चंद गुप्ता ने सपत्निक ब्रेल लिपि से किया मतदान

पूर्णतः दृष्टिबाधित दिव्यांग सुशीलचंद गुप्ता नरसिंहपुर जिले के दिव्यांग आइकॉन है। उन्हें ब्रेल लिपि की अच्छी जानकारी हैं। उन्होंने सुबह ब्रेल लिपि की सहायता से विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भटिया टोला के मतदान केन्द्र सपत्निक वोट डाला। उनकी धर्मपत्नी भी अस्थि-बाधित हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में मतदान के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएँ की गई हैं। दिव्यांगों को मतदान के लिए जो सुविधाएँ दी गई हैं, वे सराहनीय हैं। दिव्यांगों को वोट डालने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds