mainरतलाम

नजूल भूमि को बेचने का प्रयास, कार्यवाही के निर्देश

 रतलाम,5 जनवरी (इ खबरटुडे)।अमीरगंज बाजना के नरेन्द्र मोतीलाल टांक ने शिकायत की कि शासकीय नजूल भूमि को निजी स्वामित्व की बताकर ग्राम बेरछा तहसील रतलाम निवासी जयप्रकाश पोरवाल के द्वारा मकान बनाकर बेचा जा रहा है। नरेन्द्र टांक ने अपनी शिकायत में भूमि का सर्वे नम्बर एवं खसरा अंकित कर उल्लेख किया हैं कि विरियाखेड़ी की उक्त जमीन शासकीय रिकार्ड के अनुसार नजूल भूमि के अंतर्गत चिन्हित की गई है।

 बावजूद इसके जयप्रकाश पोरवाल के द्वारा अनाधिकृत एवं अवैधानिक तरीके से प्लाट काटकर और मकान बनाकर बेचने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने एसडीएम रतलाम को तत्काल मौके पर पहुॅचकर विधिसम्मत कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिये।
आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश
 कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान पिपलौदा क्षेत्र के निवासी कचरू ने आवेदन में कहा कि चलती बाईक से गिरने पर उनकी माता रामकन्याबाई की मृत्यु हो चूकी है, पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो गई थी, उनका स्वयं का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं, भरणपोषण करने वाला कोई नहीं है।
 ऐसी स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आवेदक की आर्थिक स्थिति एवं परिस्थितियों की जॉच कर आवश्यकता होने पर आर्थिक सहायता का प्रकरण प्रस्तुत किया जायें।

Related Articles

Back to top button