January 23, 2025
thif rtm

रतलाम,02फरवरी(इ खबरटुडे) नगर में चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गये है की चोर अब रात के अंधेरे का भी इंतज़ार नहीं कर रहे है। कस्तूरबा नगर में शनिवार को दिन दहाडे़ बदमाशों ने एक घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और करीब छह से सात लाख रुपए के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए।

घटना का खुलासा परिवार के सदस्यों के शाम को घर लौटने पर हुआ। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। चोरों ने घर में रखा सामान भी बिखेरा और अलमारियां खोलकर उसमें रखा सामान भी चेक किया।

इस दौरान एक अलमारी में रखे सोने के आभूषण बदमाश चुरा ले गए। बदमाश करीब 20 से 25 हजार रुपए की नकदी भी ले गए है। चोरी की ये घटना कस्तूरबार नगर पानी की टंकी के पास रहने वाले विद्युत दशोत्तर के घर की है। विद्युत पेशे से निजी स्कूल में शिक्षक है।

कुछ समय पहले परिवार में शादी होने से उनके द्वारा आभूषण घर में रखे गए थे। दोपहर में वह राजेंद्र नगर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। शाम को वापस लौटे तो घर में चोरी का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अयुब खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed