धारदार हथियार से वारकर व्यक्ति की हत्या,शव गांव में सड़क के किनारे मिला
फोन लगाकर परिजन को दी थी हमले की जानकारी
रतलाम,15 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव में ही सड़क के किनारे मिला। परिजनों का आरोप है कि हत्या जमीन विवाद में छोटे भाई ने ही की है। बाजना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हरचंद पिता करमा डामर 55 वर्ष निवासी देवली का शव गुरुवार सुबह गांव के पास सड़क किनारे मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार की चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर बाजना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की। जांच के बाद शव बाजना के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।
रतलाम से पहुंचे एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने शव का अवलोकन किया। मृतक के पुत्र प्रकाश और पत्नी रमिया ने बताया कि हरचंद और उसके छोटे भाई के बीच जमीन विवाद चल रहा है। छोटा भाई बुधवार शाम करीब 4 बजे हरचंद को यह कहकर बुलाकर साथ ले गया था कि चलो बैठकर जमीन के संबंध में बात कर लेते हैं। इसके बाद देर रात तक हरचंद घर नहीं पहुंचा।
गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उसने पुत्र को फोन कर बताया कि उसके ऊपर हमला हो गया है। इसके बाद फोन कट गया और परिजन उसे ढूंढने निकले। इस दौरान गांव में ही एक सड़क के किनारे हरचंद मृत अवस्था में मिला। परिजन ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार हत्या के कारण की जांच की जा रही है।