December 25, 2024

धरती को बचानें की जिम्मेदारी हम सब धरतीवासियों की ही है-माया मेहता

257d7eac-090b-4b17-a78d-4e35376d9209

रतलाम 17 जुलाई (इ खबर टुडे )।आज शा.कन्या उ.मा.वि. सैलाना में एन.सी.सी के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय था “मेरी धरती मेरा कर्तव्य” । इसके तहत सैलाना वन विभाग के असिस्टेंट रेंज ऑफिसर नारायण कटारा द्वारा एन.सी.सी केडेट्स को पर्यावरण एवं हमारी धरती के लिए हमारी जिम्मेदारी के बारे में बताया।

इस अवसर पर एन.सी.सी ऑफिसर माया मेहता ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है लेकिन आधुनिकता और विलासिता की प्राप्ति की होड़ में हमने वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण, ग्रीन हाउस गैस जैसे खतरों को जन्म दे दिया है। ये खतरे भस्मासुर की तरह अब उसी का जीवन समाप्त करने में लग गए हैं जिसने इनको जन्म दिया हैं। सभी प्रकार के प्रदूषणों ने मिलकर इंसानी जीवन को नरक बना दिया हैं और इंसान इतना गरीब एवं लाचार हो गया है कि उसे न तो स्वच्छ वायु मिल पा रही है और न ही स्वच्छ खाना पीना मिल पा रहा है लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर इन गलतियों को सुधारें अथवा जो यह गलतियां कर रहे हैं उन्हें रोकें। धरती को बचानें की जिम्मेदारी हम सब धरतीवासियों की ही है क्योकि धरती पर हम ही निवास करते हैं
संस्था की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति अंजलि वकील ने एन.सी.सी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए केडेट्स को पौधे लगाने व उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी सौंपी। अंत मे श्री कटारा द्वारा केडेट्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमति भावना पुरोहित द्वारा किया गया। अंत में आभार वरिष्ठ व्याख्याता वीरेंद्र मिंडा ने किया द्वारा माना गया। कार्यक्रम में सुश्री शशी छजलानी व श्रीमति मालती त्रिपाठी ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में एन.सी.सी ऑफिसर माया मेहता सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds