दोपहर बाद तक चली रंगों की बारिश,उडते रहे गुलाल के बादल
दोबत्ती चौराहों पर इ खबरटुडे और दोबत्ती मित्रमण्डल की रंगारंग रंगपंचमी
रतलाम,28 मार्च (इ खबरटुडे)। रंगपंचमी के मौके पर दोबत्ती क्षेत्र पूरी तरह रंगों से सराबोर होता रहा। दोबत्ती घोडे पर दोपहर बाद तक रंगों की बारिशें होती रही और गुलाल के बादल उडते रहे। यहां हजारों युवाओं ने जमकर रंगपंचमी मनाई। घोडे के नजदीक से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति रंगों की बौछारों से अछूता नहीं रह पाया।
हर साल की तरह इस बार भी वेब पोर्टल इ खबरटुडे और दोबत्ती मित्रमण्डल द्वारा घोडा चौराहे पर रंगों हके फौव्वारे लगाए गए थे। इस बार गुलाल उडाने वाली फोगिंग मशीन आकर्षण का केन्द्र बनी रही। पूरे चौराहे पर जहां फौव्वारें रंगों की बौछारें बिखेर रहे थे,वहीं फोगिंग मशीन से खुशबूदार हर्बल गुलाल से आसमान में रंगों के बादल से छा रहे थे।
चौराहे से गुजरने वाला हर व्यक्ति रंगों की बौछारों और गुलाल के बादलों के कारण रंगीन होकर ही यहां से गुजरा।
सुबह से चढा रंगपंचमी का खुमार दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान हजारों युवाओं ने होलीगीतों पर थिरकते हुए रंगों की फुहारों का आनन्द लिया। बाजार के क्षेत्रों में निकली रंगारंग गेर में भी हजारों युवा शामिल थे।गेर के समापन के बाद गेर में शामिल युवा दोबत्ती घोडे पर आ पंहुचे थे। दोबत्ती पर चढे रंगपंचमी के जुनून ने सारे शहर को अपने कब्जे में ले लिया था। पूरा चौराहा रंगीन हो चुका था।
रंगपंचमी के इस रंगारंग आयोजन में रवि जौहरी,विनोद मिश्रा मामा,संजय अग्रवाल,संजय जैन,कमलेश मोदी,सुशील माथुर मीनू,उदित अग्रवाल,वासिफ काजी,सुभाष नायडू आदि का विशेष योगदान रहा। रंगपंचमी उत्सव के सफल आयोजन पर दो बत्ती मित्र मण्डल व इ खबर टुडे परिवार ने समस्त नागरिकों,कार्यक्रम के सहयोगियों व प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।