December 25, 2024

दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

22rtm
रतलाम 23 फरवरी (इ खबरटुडे)। नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम मऊ फंटे पर खड़ी जीप को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप (पेपर वाहन) से उतरे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और जीप में सवार छह व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने युवक का शव पॉलीथिन में भरकर रख दिया लेकिन शव अस्पताल ले जाने के लिए फोरलेन कंपनी द्वारा कोई वाहन नहीं भेजा गया। करीब दो घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। शव नहीं उठाने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार जीप (एमपी-44/सीए-0133) रतलाम से इंदौर की तरफ जा रही थी। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मऊ फंटे के समीप कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ के घर के पास जीप रुकी। जीप में सवार सुल्तान पिता सुभान खां (28) व आजाद पिता बाबू खां (30) दोनों निवासी ग्राम मऊ जीप से उतरे, तभी पीछे से तेज गति से आए कंटेनर ने जीप को जोरदार टक्कर मारी। इससे सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आजाद व जीप में सवार मोहम्मद शाहरूख पिता मोहम्मद अब्दुल (30) निवासी ग्राम सालाखेड़ी, जयंतसिंह पिता सरवनसिंह (25) निवासी महू रोड, नावेद पिता मोहम्मद हुसैन (40) निवासी कुरैशी मंडी, प्रदीप पिता धन्नाालाल (37) निवासी बदनावर और जगदीश पिता मांगीलाल (40) निवासी नामली घायल हो गए। जीप धाकड़ के घर के पास लगे पेड़ से टकराकर रुक गई। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को वाहनों से निकाला और एम्बुलेंस व पुलिस के वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर भाग निकला।
पुलिस व ग्रामीणों में तकरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चक्काजाम स्थल पर बिलपांक टीआई प्रदीपकुमार सोनी व ग्रामीणों के बीच शव उठाने की बात को लेकर तीखी तकरार हुई। ग्रामीणों ने कहा कि दो घंटे हो गए अभी तक फोरलेन कंपनी का वाहन शव उठाने नहीं आया। इस प्रकार कब तक शव सड़क पर रखा रहेगा। फोरलेन कंपनी को तत्काल शव उठवाने की व्यवस्था करना चाहिए। कुछ देर बाद पुलिस ने किराए का वाहन बुलवाकर शव जिला अस्पताल भिजवाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds