December 24, 2024

देश में लागू हो राईट टू प्ले – खेलों का अधिकार,जयपुर में क्रीड़ा भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव पारित

WhatsApp Image 2019-07-23 at 10.31.531

रतलाम,23जुलाई (इ खबरटुडे)।क्रीड़ा भारती द्वारा 21 से 23 जुलाई तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ। दो दिवसीय अ.भा. प्रशिक्षण वर्ग में क्रीड़ा भारती के मंत्री एवं उपाध्यक्षों का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण वर्ग को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।तीन दिवसीय कार्यक्रमों में उत्तरप्रदेश मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, उपाध्यक्ष नारायणसिंह राणा, महामंत्री राज चौधरी आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान भारत में राईट टू प्ले (खेलों का अधिकार) लागू किया जाए।

इस हेतु प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान आधुनिक तकनीकी से अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता ऑनलाईन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। राष्ट्रीय स्तर की देश में इस तरह की यह प्रथम क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता होगी, जिससे खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा। प्रतियोगिता में विजेताओं को विधायक श्री काश्यप ने चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा अच्छी राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds