January 9, 2025

देश में बीते 24 घंटों में 1336 नए मरीज मिले, अब तक 18,601 हुए संक्रमित

mht

नई दिल्ली,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)।देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। लॉकडाउन अवधि को बढ़ाए हुए एक हफ्ता गुजर चुका है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18000 को पार कर गई है। बीते 24 घंटे में देश में 1336 नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक इस वायरस ने 590 संक्रमित मरीजों की जान ले ली है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 18,601 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं इनमें से 3252 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस बीच कई इलाकों में केंद्र द्वारा शर्तों के साथ रियायत दिए जाने के बाद संस्थानों, फैक्ट्रीज में काम शुरू किया गया है।

राजस्थान में 52 नए मामले
राजस्थान में मंगलवार को 52 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले जयपुर में मिले हैं। वहां 34 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा भिलवाड़ा, दौसा, जैसलमेर और टोंक में भी नए केस मिले हैं।

You may have missed