January 11, 2025

देश के युवा कैशलेस सोसायटी बनाने में करें मदद-मन की बात मोदी

man ki baat

नई दिल्‍ली,27 नवंबर (इ खबरटुडे)। पीएम मोदी ने रविवार को 26वीं बार देश से मन की बात करते हुए नोटबंदी के अलावा सीमा पर सैनिकों के साथ मनाई दिवाली और कश्‍मीर में स्‍कूल जलाने की घटनाओं पर बात की। नोटबंदी पर बात करते हुए पीएम ने लोगों से अपील की कि वो कैशलेस ईकोनॉमी को अपनाते हुए आगे बढ़ें। पीएम ने देश के युवाओं से आह्वान किया कि आप इंटरनेट बैंकिंग से वाकिफ हैं और इसे आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएं।
देश के युवा मेरे सच्‍चे साथी और आज देश की सेवा का अवसर आया है। यह देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का वक्‍त है। आप इस बदलाव का नेतृत्‍व करें इस अभियान को सफल करने के लिए मदद करें।पीएम ने मजदूरों और कामगारों से भी अपील की कि वो ई-बटुए का उपयोग करते हुए शोषण से बच सकते हैं।

आपने सच्चाई के इस मार्ग को भली-भांति समझा

इससे पहले पीएम ने कहा कि पिछले दिनों देश के सुधार के लिए कदम उठाए उस वक्‍त मैंने कहा था कि यह कदम बड़ा है और मुश्किल भरा है। इससे बाहर आने में 50 दिन लगेंगे। हम 70 साल से जिस बीमारी से जूझ रहे थे उसे निकालना कठिन काम है। पीएम ने कहा कि आपकी कठिनाइयों को मैं समझता हूं, भ्रमित करने के प्रयास चल रहे हैं फिर भी देशहित की इस बात को आपने स्वीकार किया है। कभी-कभी मन को विचलित करने वाली घटनाएं सामने आते हुए भी, आपने सच्चाई के इस मार्ग को भली-भांति समझा है।

हमारा देश सोने की तरह तप करके, निखर करके निकलेगा

पीएम बोले कि 500,1000 के नोट और इतना बड़ा देश इतनी करेंसियों की भरमार और ये निर्णय-पूरा विश्व बहुत बारीकी से देख रहा है। पूरा विश्व देख रहा है कि सवा-सौ करोड़ देशवासी कठिनाइयां झेल करके भी सफलता प्राप्त करेंगे क्या! विश्व के मन में प्रश्न-चिन्ह हो सकता है लेकिन भारत को विश्वास है कि देशवासी संकल्प पूर्ण करके ही रहेंगे। हमारा देश सोने की तरह तप करके, निखर करके निकलेगा और उसका कारण इस देश का नागरिक है, उसका कारण आप हैं।

नोटबंदी महायज्ञ के अन्दर परिश्रम करने वाले सभी साथियों का भी मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं

पीएम ने कहा कि केंद्र, राज्य, स्थानीय स्वराज संस्थाओं की इकाइयाँ, बैंक कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस-दिन-रात इस काम में जुटे हुए हैं। तनाव के बीच, ये सभी लोग बहुत ही शांत-चित्त रूप से, इसे देश-सेवा का एक यज्ञ मान करके कार्यरत हैं। सुबह शुरू करते हैं, रात कब पूरा होगा, पता तक नहीं रहता है और उसी का कारण है कि भारत इसमें सफल होगा। कठिनाइयों के बीच बैंक,पोस्ट ऑफिस के लोग काम कर रहे हैं और जब मानवता के मुद्दे की बात आ जाए तो वो दो कदम आगे हैं। इस महायज्ञ के अन्दर परिश्रम करने वाले, पुरुषार्थ करने वाले इन सभी साथियों का भी मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं।

जन-धन योजना को बैंक कर्मचारियों ने जिस प्रकार से अपने कंधे पर उठाया था उनके सामर्थ्य का परिचय हुआ। फिर से एक चुनौती को उन्होंने लिया है मुझे विश्वास है देशवासियों का संकल्प,सबका सामूहिक पुरुषार्थ, इस राष्ट्र को नई ताक़त बनाएगा। लेकिन बुराइयां इतनी फैली हुई हैं कि आज भी कुछ लोगों की बुराइयों की आदत जाती नहीं है। बेनामी संपत्ति का इतना कठोर कानून बना है, कितनी कठिनाई आएगी और सरकार नहीं चाहती है कि देशवासियों को कोई कठिनाई आए।

पिछले महीने हमने दिवाली मनाई, हर बार की तरह इस बार मैंने जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस बार मैंने यह दिवाली चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाई। उस वक्‍त उनके साथ रहकर लगा कि घर पर ही हूं। हम सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि हर मौके पर देश के जवानों को याद करें। जब देश की जनता जवानों के साथ खड़ी होती है तो उनकी ताकत 125 करोड़ गुना बढ़ जाती है।

कश्‍मीर में स्‍कूल जलाने की घटना का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ समय पहले कश्‍मीर के कुछ प्रतिनिधि‍ मुझसे मिले और कश्‍मीर में जारी घटनाओं पर बात हुई। वहां के लोगों को भी इस बात का दुख है कि यह स्‍कूल नहीं बल्कि बच्‍चों के भविष्‍य को जलाया गया है। मैंने उनसे बच्‍चों के भविष्‍य पर ध्‍यान देने के लिए कहा था। जिसका नतीजा है कि पिछले दिनों 95 प्रतिशत बच्‍चों ने बोर्ड परिक्षाओं में हिस्‍सा लिया।

You may have missed