December 25, 2024

देश के पीएनबी बैंक ने ATM से देने शुरू किये 50 और 100 के नोट

atm in shihsat

A.T.M

लोग परेशानी से बचेंगे

देहरादून,09 नवम्बर(इ खबरटुडे)।पूरे देशभर में 500 और 1000 के नोट बंद करने से पहले ही सरकार इससे पैदा होने वाली समस्याओं के समाधान पर काम करना शुरू कर दिया था। जिसको देखते हुए सभी बैंकों को ये निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह केवल 50 और 100 के नोट वाले एटीएम प्राथमिकता पर शुरू कर दें।

एटीएम के 20 प्रतिशत एटीएम ऐसे लगाएं, जिनमें से केवल 50 या 100 रुपये के नोट निकलें

फ़िलहाल पीएनबी सहित कई बैंकों ने राजधानी में ऐसे एटीएम शुरू भी कर दिए हैं। जैसा की आपको बता दें 500 और 1000 के नोट तो बंद हुए लेकिन बाजार में 50 और 100 के नोट चलते रहेंगे। वहीं अब सबसे बड़ी बात ये सामने आ रही है की इतने नोट लोग कहां से लाएंगे।बैंक ने हाल ही में सभी बैंकों को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वह अपने एटीएम के 20 प्रतिशत एटीएम ऐसे लगाएं, जिनमें से केवल 50 या 100 रुपये के नोट निकलें। पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड अनिल कुमार खोसला ने बताया कि सोमवार को ही यह निर्देश मिले हैं। उन्होंने पलटन बाजार स्थित एटीएम में यह व्यवस्था लागू भी कर दी है।

पलटन बाजार स्थित एटीएम में ग्राहक ट्रांजेक्शन करेंगे तो उन्हें केवल 50 या 100 रुपये के नोट ही मिलेंगे। जल्द ही कई और बैंक भी ऐसे एटीएम शुरू कर देंगे, जहां से छोटे नोट निकलेंगे। माना जा रहा है कि इससे निश्चित तौर पर लोग परेशानी से बचेंगे

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds