दुर्गादास राठौड की पुण्यतिथी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन,महिलाओं ने भी किया बढचढ कर रक्तदान
रतलाम,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठोड की 301 वीं पुण्य तिथी के मौके पर मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा द्वारा मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 67 यूनिट रक्त का दान किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढचढ कर रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में बडी संख्या में रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि बडी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। राजस्व कालोनी निवासी श्रीमती वैदेही कोठारी,श्रीमती वर्षा बोराणा,अंतिमबाला,ज्योति राठौर,शीतल सोलंकी,रिया राठौर,रीना राठौर, आदि ने रक्तदान किया। आयोजनकर्ताओं की ओर से समस्ता रक्तदाताओं का दुपट्टा पहना कर व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया। समस्त रक्तदाताओं को मानव सेवा समिति ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी श्री देवस्वरुपानंद जी,वरिष्ठ पत्रकार एवं राठौर टाइम्स के संपादक राजेन्द्र राठौर,राठौर क्षत्रिय सभा के कोषाध्यक्ष मनोज बोडाना,राठौर समाज जावरा के अध्यक्ष महेश राठौर,राठौर समाज रतलाम के अध्यक्ष राधेश्याम राठौर इत्यादि विशेष रुप से उपस्थित थे।