June 18, 2024

दिव्यांगों के लिये उज्जैन महाकाल मन्दिर सहित 5 कार्यालयों में लिफ्ट स्वीकृत

उज्जैन ,09 अप्रैल(ब्रजेश परमार/इ खबरटुडे)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा उज्जैन शहर में महाकाल मन्दिर सहित 5 कार्यालयों में दिव्यांगों के लिये 2 करोड़ 12 लाख 14 हजार रूपये की लागत की 5 लिफ्ट स्वीकृत की गई है। ये लिफ्ट दिव्यांगों को मन्दिर एवं कार्यालयों में ऊपर-नीचे आने-जाने में सुविधा उपलब्ध करायेंगी तथा दिव्यांगों के लिये आरक्षित रहेंगी। इस तरह की 5 लिफ्ट एक साथ पहली बार प्रदेश के किसी शहर में स्वीकृत की जा रही हैं।केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत ने बताया कि कोठी बिल्डिंग में ‘जी प्लस वन’ 8 पैसेंजर की लिफ्ट लगाई जायेगी, जिसकी लागत 58 लाख 50 हजार रूपये होगी। सिंहस्थ मेला कार्यालय में ‘जी प्लस टू’ 8 पैसेंजर की लिफ्ट लगाई जा रही है। इसकी लागत 22 लाख 25 हजार रूपये है।

इसी तरह श्री महाकालेश्वर मन्दिर के प्रशासकीय कार्यालय में ‘जी प्लस टू’ लिफ्ट के लिये 17 लाख 25 हजार रूपये, श्री महाकालेश्वर मन्दिर में फेसिलिटी सेन्टर में ‘जी प्लस टू’ लिफ्ट के लिये 22 लाख 95 हजार रूपये, जिला न्यायालय भवन में ‘जी प्लस टू’ 15 पैसेंजर लिफ्ट के लिये 45 लाख 90 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इनके लग जाने से दिव्यांगों के लिये इन भवनों में आने-जाने बहुत आसानी रहेगी।

You may have missed