दिल्ली के शालीमार बाग में एक कारोबारी ने अपने दो बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की
नई दिल्ली ,10फरवरी (इ खबर टुडे)। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में रहने वाला एक कारोबारी ने अपने दो बच्चों की हत्या करके खुद मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. कारोबारी के पास कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि कई महीनों से कारोबार ठप्प होने से वह डिप्रेशन में था.
पुलिस के मुताबिक रविवार को शाम करीब 6:54 बजे पीसीआर कॉल मिली कि शालीमार के एक घर में मधुर मलानी ने एक बच्चे की हत्या कर दी है. जब पुलिस उस घर में पहुंची तो घर के अलग-अलग बिस्तरों में दो बच्चों के शव बरामद हुए. बच्चों की पहचान 14 साल की समीक्षा और 6 साल के उसके भाई श्रेयांस के रूप में हुई. दोनों की हत्या तार से गला घोंटकर की गई थी.
टिप्पणियां
जांच में पता चला कि बच्चों का पिता घर से गायब है जबकि उनकी मां रुपाली वारदात के वक्त कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी. इसके कुछ देर बाद पुलिस को पता चला कि हैदरपुर मेट्रो स्टेशन पर 44 साल के मधुर मलानी ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके से मधुर का शव बरामद कर लिया लेकिन उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
पुलिस के मुताबिक मधुर मलानी अपने परिवार के साथ शालीमार के इस फ्लैट में किराए से रहते थे. उनकी रेगमाल बनाने की फैक्ट्री थी लेकिन 6 महीने पहले वह फैक्ट्री बंद हो चुकी है. इसके चलते मधुर डिप्रेशन में थे और अक्सर मोटीवेशन से भरे वीडियो देखते रहते थे. पुलिस अभी इस घटना की असली वजह पता लगाने में जुटी है.