December 25, 2024

दस्तक अभियान में घर-घर जाकर होगी 5 साल तक के बच्चों की जाँच

child2

31 जुलाई तक चलेगा अभियान

रतलाम,15जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश में जन्म से 5 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण के लिये संचालित दस्तक अभियान में बच्चों के पालन-पोषण, कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, खून की कमी, दस्त रोग, विटामिन-ए का डोज, माँ के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप संबंधी गतिविधियाँ की जा रही है।अभियान 14 जून से शुरू हुआ है और 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान की गतिविधियाँ स्वास्थ्य और महिला-बाल विकास की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर जाकर की जा रही हैं।

अभियान में हर गाँव में एएनएम, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की टीम गठित की गई है। टीम में एएनएम को उपचार, जाँच और परामर्श के लिये दस्तक किट प्रदान किये गये हैं। किट में एमयूएसी टेप, कलर स्केल, आयरन सिरप, ओआरएस, जिंक टेबलेट, साबुन, एमोक्सीलिन, कोट्रीमॉक्साजोल टेबलेट दी गई है।

अभियान के दौरान जन्मजात विकृतियों, कटे होंठ, तालू, बहरापन, भेंगापन, क्लबफुट बच्चों की पहचान भी की जायेगी। रोग के लक्षण मिलने पर बच्चे को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रेफर किया जायेगा। इसके लिये नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था भी होगी। अभियान के दौरान विभिन्न भ्रांतियों और कुरीतियों को दूर करने की समझाइश भी दी जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds