दस विद्यार्थी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हेतु इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित
रतलाम 08 सितम्बर(इ खबरटुडे)।जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग जन कल्याणकारी कार्य को ध्यान में रखकर करना चाहिए। वे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चम्पा विहार सागोद रोड़ रतलाम पर आयोजित तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम 2016 के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मंचासीन मुख्य अतिथि संजय वाते प्रोफेसर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, अध्यक्ष डी.सी. जैन प्रबंधक इफ्का लेबोरेटरी मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों ने बाल वैज्ञानिको को उनके द्वारा प्रस्तुत दस सर्वश्रेष्ठ माॅडल के चयन कर प्रशंसा की। उन्होने बताया कि अवार्ड प्राप्त बाल वैज्ञानिक जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय 26 एवं 28 सितम्बर को ग्वालियर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करेगे।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय जड़वासाकलां के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत अपशिष्ट प्रबंधन पर माॅडल बनाने वाले पल्लवी नंदकिशोर,शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम कक्षा 11वीं में अध्ययनरत य.वी.लंच बाक्स पर माॅडल बनाने वाले अरूण रामविलास धाकड़, शासकीय हाईस्कूल मकोड़ियारूण्डी के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत स्टेमसेल पर माॅडल बनाने वाले गंगाराम बदिया, शासकीय हाईस्कूल पंचेड कक्षा 10वीं में अध्ययनरत आवर्त सारणी पर माॅडल बनाने वाले सोनू राजेश जाट, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिबडौद के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत आईस कुलर पर माॅडल बनाने वाले राधा गोविन्द, अग्रवाल विध्या मंदिर रतलाम के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत स्मार्ट सिटी पर माॅडल बनाने वाले आकाश अशोक पाल, शासकीय कन्या उ.मा.वि.रावटी के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत वाटर सेविंग टेप पर माॅडल बनाने वाले प्राची सुभाष सोनी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सरस्वती रामगढ़ कक्षा 8वीं में अध्ययनरत सफाई करने वाला रोबोट पर माॅडल बनाने वाली प्रियंका दामोदर, माॅ शारदा कान्वेंट रतलाम कक्षा 6टी की छात्रा स्मार्ट सिटी पर माॅडल बनाने वाली मेहन्दी रमेशचंद्र, शासकीय माध्यमिक विद्यालय उपरवाडा कक्षा 8वीं में अध्ययनरत वाहन से विद्युत उत्पादन पर माॅडल बनाने वाले नानालाल तेजराम देवड़ा को इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित सहायक संचालक आर.एल. कारपेंटर,प्राचार्य प्रदीप कुरील, नोडल अधिकारी दिलीप मूणत, सहायक नोडल अधिकारी आर.एन.केरावत, संध्या बोरा, आशा मन्होत्रा, पूर्णिमा शर्मा, जे.के.गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, अमरवाधानी, जितेन्द्र जोशी, गिरीश सारस्वत, गजेन्द्रसिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।