November 15, 2024

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य एवं औषधी विभाग ने खाद्य पदार्थो के जाॅच के नमूने लिये

रतलाम 26 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।जिले में त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य एवं औषधी विभाग ने चार लोगों की संयुक्त टीम घटित कर खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के नमूने लिये है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जाॅच के लिये नमूने लिये गये हैं।

इसके अंतर्गत मिठाई, काॅफी एवं अन्य पदार्थो के नमूने लिये गये है। नमूनों को जाॅच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधी प्रशासन ने बताया हैं कि जाॅच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न
जल संसाधन विभाग की पूर्व निर्मित जल उपभोक्ता संथाओं का कार्यकाल पूर्ण होने एवं नवीन निर्मित तालाबों पर जल उपभोक्ता संथाओं के गठन हेतु शासन के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत रतलाम के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया हैं कि संथाओं के निर्वाचन हेतु मतदान दलों को आज प्रशिक्षण दिया गया है।

 

प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका ने मतदान दलों को प्रशिक्षण को गम्भीरतापूर्वक लेने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जाये।

You may have missed