तेवतिया पर हुए हमले में इस्तेमाल गाड़ी बरामद,
हिरासत में कॉन्स्टेबल समेत छह लोग
गाजियाबाद,12 अगस्त (इ खबरटुडे)।राजनाथ सिंह के करीबी ब्रजपाल तेवतिया पर हमले के उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है तेवतिया की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों का कहना है अगले कुछ घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं। हमला उस दौरान हुआ, जब तेवतिया मुरादनगर से कविनगर अपने घर लौट रहे थे।
वहीं जहां इस हमले के बाद के प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक में हलचल तेज हो गई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद अधिकारियों से बातकर पूरे मामले की जानकारी ली है। यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद कर ली गई है।
तेवतिया पर हुए हमले के मामले में एक महिला कॉन्स्टेबल समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में बागपत में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सुनीता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कौन हैं ब्रजपाल तेवतिया:-
ब्रजपाल तेवतिया केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। 2012 में तेवतिया ने विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे। इस बार भी मुरादनगर से विधानसभा टिकट के दावेदार माने जा रहे थे। तेवतिया संघ से भी काफी जुड़े रहे हैं।