तेलंगाना / केसीआर दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, पंडितों के बताए राजयोग मुहूर्त में ली शपथ
हैदराबाद,14 दिसंबर(इ खबरटुडे)। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। गुरुवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। केसीआर ने लक्ष्मीनरसिम्हा स्वामी मंदिर के पंडितों के कहने पर शपथ के लिए दोपहर 1.25 बजे का वक्त चुना। पंडितों के मुताबिक, इस दौरान राज योग मुहूर्त था।
विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की है। केसीआर ने सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से जीत हासिल की। शपथ समारोह से पहले केसीआर ने मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की बात कही। तेलंगाना कैबिनेट में अधिकतम 18 सदस्य हो सकते हैं।
केसीआर की जीत का फॉर्मूला
माना जा रहा है कि टीआरएस को दोबारा सत्ता में लाने के लिए राज्य में केसीआर की शुरू की गईं योजनाएं काफी अहम रहीं। केसीआर ने पैसा, शादी, मकान और पानी से जुड़ी कई योजनाएं शुरू कीं, जिनका सीधा लाभ वहां की जनता को मिला। केसीआर ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 4 हजार रुपए नकद देने की योजना भी चलाई। रबी और खरीफ की फसल मिलाकर किसान को 8000 रुपए तक मिलते हैं।
तेलंगाना में तय वक्त से पहले हुए थे चुनाव
2014 में अलग राज्य बनने के बाद तेलंगाना में पहला विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हुआ था। यहां 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होने थे, लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने तय वक्त से 9 महीने पहले ही विधानसभा भंग कर दी थी।