November 16, 2024

तीन पदों के लिये तीन तरह की मांग

सहायक सचिव कर्मचारी संघ आज से अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन पर
 
उज्जैन23 फरवरी (इ खबरटुडे)। म.प्र. पंचायत सचिव संगठन, सहायक सचिव संगठन, मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी संगठन अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चितकालीन कलम और कार्यालय बंद आंदोलन करने जा रहा है। तीन पदों के इस संगठन में तीनों के लिये अलग-अलग मांगें रखी गई हैं।

सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अनिश्चितकालीन कलम कार्यालय बंद आंदोलन पंचायत सचिव को छठवां वेतनमान लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, वेतन का श्रेणीकरण करने, मृत्यु अनुग्रह राशि 5 लाख करने, 50 फीसदी पदों पर विभागीय पदोन्नति, परिवार स्वास्थ्य बीमा, मातृत्व व पितृत्व अवकाश, दो पदोन्नति एवं क्रमोन्नति की मांग के लिये किया जा रहा है तो सहायक सचिवों के नियमितीकरण करने निश्चित वेतनमान लागू करने के लिये भी किया जा रहा है।
इसी के साथ आंदोलन मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी संगठन के नियमितीकरण करने, वेतन विसंगति दूर करने, नई संविदा नीति 2015 को निरस्त करने की मांग के साथ किया जायेगा।

You may have missed