तीन ज्वैलर्स और एक कपडा व्यापारी के ठिकाने पर आयकर छापे,भारी मात्रा में अघोषित सम्पत्ति उजागर होने की संभावना
रतलाम,9 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर के तीन ज्वैलर्स और एक कपडा दुकान पर सोमवार को आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए। आयकर विभाग की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी। आयकर छापों में भारी मात्रा में अघोषित सम्पत्तियों का पता लगने की संभावना है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के समरथ ज्वैलर्स,लक्ष्मी ज्वैलर्स,एपी बुलियन टंच(अनिल पुरोहित) तथा कपडा दुकान फैशनघर पर दोपहर को आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने छापे मारे। आयकर छापों की खबर फैलते ही शहर के व्यापारिक हलकों में हडकंप मच गया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक छापों की इस कार्यवाही में रतलाम के अलावा मन्दसौर,नीमच,झाबुआ और उज्जैन आदि स्थानों के आयकर अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग के अधिकारी व्यापारिक फर्मो की जांच में जुटे हुए थे। इन छापों में कितनी अघोषित सम्पत्ति का खुलासा हुआ है,इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है,लेकिन अनुमान है कि भारी मात्रा में अघोषित सम्पत्तियां उजागर होगी।