December 25, 2024

तीन जिलों के SP को बदला, 10 IPS की नई पदस्थापना

भोपाल,03 जुलाई(इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने तीन जिलों बालाघाट, कटनी और मंडला एसपी सहित दस आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे दो अफसरों डॉ. एसडब्ल्यू नकवी और जी जर्नादन की भी पदस्थापनाएं की गई हैं।

राज्य मंत्रालय के गृह विभाग ने आज आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए। 1983 बैच की प्रशिक्षण शाखा पीएचक्यू में पदस्थ रीना मित्रा को अध्यक्ष मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन बनाया है। वहीं 1990 बैच के डॉ. एसडब्ल्यू नकवी को एडीजी पीएसओ टू डीजीपी तो उनकी ही बैच की अनुराधा शंकर को एसडीजी रेल से एडीजी प्रशासन शाखा की कमान सौंपी गई है।
1992 बैच के अधिकारी जी जर्नादन को आईजी नक्सल विरोधी अभियान, कटनी के एसपी 2004 बैच के गौरव राजपूत को 15 वीं बटालियन में सेनानी, मंडला एसपी 2004 बैच के ही एपी सिंह को आरएपीटीसी इंदौर का सेनानी तो एसपी बालाघाट व सेनानी 36 वीं वाहिनी एसएएफ बालाघाट के अतिरिक्त प्रभार को संभाल रहे 2010 बैच के गौरव कुमार तिवारी को कटनी का एसपी बनाया है।
सेनानी 17 वीं वाहिनी भिंड 2011 बैच के असित यादव को एसपी बालाघाट और सेनानी 35 वीं वाहिनी मंडला 2011 बैच के लोधा राहुल कुमार को एसपी मंडला बनाया है। इनके अलावा प्रथम वाहिनी इंदौर के सेनानी 2009 बैच के तरुण नायक को सेनानी 35 वीं वाहिनी मंडला का स्थानांतरण किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds