January 23, 2025

तीन जिले में होगा बुक बैंक योजना का प्रायोगिक क्रियान्‍वयन

book bank1
भोपाल28 मई (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के 3 जिले की चयनित शासकीय शालाओं में कागज के उपयोग को सीमित करने की दृष्टि से पाठ्य-पुस्तकों के पुन: उपयोग के लिए बुक बैंक योजना का प्रायोगिक क्रियान्वयन होगा। योजना नरसिंहपुर, दतिया और इन्दौर की 3-3 शासकीय शाला में प्रायोगिक तौर पर संचालित की जायेगी।

नरसिंहपुर जिले के सांईखेड़ा ब्लॉक की शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला गाडरवारा, करेली की माध्यमिक शाला मोहद और डुडवारा की माध्यमिक शाला में बुक बैंक योजना चलाई जायेगी। दतिया जिले के दतिया ब्लॉक की माध्यमिक शाला हाथीखाना, सेवढ़ा की माध्यमिक शाला ररूआराय और भांडेर की माध्यमिक शाला हंसापुर शामिल है।
 इसी प्रकार इन्दौर जिले के शहरी क्षेत्र की माध्यमिक शाला सिरपुर, ग्रामीण क्षेत्र की माध्यमिक शाला भिचौली मर्दाना और महू की माध्यमिक शाला खुर्दी का चयन योजना के लिए किया गया है।

You may have missed