तराना से राजेन्द्र मालवीय की उम्मीद!
दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय समिति की बैठक स्थगित, 22 को होगी
उज्जैन 19 सितम्बर। कांग्रेस में टिकट के दावेदार सभी नेता अपने स्थानीय क्षेत्रों से गायब हैं। ये सभी दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं। अपने वरिष्ठों के साथ टिकट की जुगाड़ में लगे नेता सोमवार को ही दिल्ली के लिये रवाना हो गए थे। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि इस बार तराना से राजेन्द्र मालवीय कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। उनके नाम को कई वरिष्ठों का समर्थन मिल रहा है।
कांग्रेस संगठन में विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर मंथन की माथापच्ची शुरु हो गई है। प्रथम दौर में प्रदेश स्तर के 72 टिकटों को अंतिम निर्धारण के लिये दिल्ली भेजा गया था। इनमें से 60 को फिर से आजमाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पुराने विधायकों में से 12 को पेंशन का हकदार बनाया जा सकता है। संसद भवन के एक कक्ष में करीब पौन घंटे तक चली बैठक में प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने प्रारंभिक रायशुमारी की है। इसमें नामों को लेकर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि प्रारंभिक स्थिति के बाद नाम प्रस्तुत किये जाने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार ये बात भी सामने आ रही है कि प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 क्षेत्रों में युवक कांग्रेस को टिकट देकर आगे बढ़ाया जा सकता है। पार्टी के युवराज की ओर से ही इस बात का संकेत दिया गया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुत्र हैं मालवीय
सूत्रों के अनुसार तराना से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय के पुत्र राजेन्द्र मालवीय के लिये कांग्रेस के दो धड़े एक साथ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तराना विधानसभा क्षेत्र में बलाई बहुसंख्यक स्थिति को देखते हुए इस समीकरण पर कांग्रेस दाव खेल सकती है। गौरतलब यह भी है कि स्व. राधाकिशन मालवीय भी उौन से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके थे। सूत्र यह भी बताते हैं कि सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र के लिये आलोट विधानसभा क्षेत्र से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
160 सीटों के लिये स्क्रीनिंग कमेटी
सूत्रों के अनुसार करीब 160 सीटों के लिये एक स्क्रीनिंग कमेटी बना दी गई है। यह कमेटी पेनल में गये नामों में से एक नाम का निर्धारण करेगी। इसके उपरांत यह नाम हाईकमान को भेज दिये जायेंगे। वहीं से इसकी घोषणा होगी।