तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के घर IT का छापा, स्टालिन ने कहा- राज्य का अपमान
चेन्नई,21 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। आयकर विभाग ने तमिलनाडु के प्रमुख सचिव राममोहन राव के अन्ना नगर स्थित घर पर बुधवार सुबह छापा मारा जो अभी भी जारी है। हालांकि, आयकर विभाग के इस छापे में अभी तक किसी बड़ी रकम के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है।
दूसरी तरफ, राज्य में विपक्षी नेता एमके स्टालिन ने प्रमुथ सचिव राममोहन राव के घर पर आयकर विभाग के छापे को तमिलनाडु के लिए शर्मनाक व राज्य का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आय़कर विभाग ने ऐसे किसी प्रमुख सचिव के घर पर रेड डाली हो। तमिलनाडु के सबसे बड़े अफसर प्रमुख सचिव राममोहन राव के यहां आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) की दो टीमें छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। 1985 बैच के आईएएस राममोहन राव विजिलेंस कमिश्नर और कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स की पोस्ट भी संभाल चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इन छापों का कनेक्शन बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि शेखर रेड्डी के यहां छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी।
पता चला था TN के टॉप आईएएस से लिंक
शेखर रेड्डी के अलावा श्रीनिवास रेड्डी के यहां भी छापे पड़े थे। दोनों रेत खनन के कारोबार से जुड़े हैं। शेखर को एआईएडीएमके के कई नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, शेखर रेड्डी का संबंध तमिलनाडु के टॉप आईएएस अफसर से भी बताया गया था। शेखर रेड्डी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम मंदिर के ट्रस्ट का सदस्य भी था। छापे के बाद उसकी मेंबरशिप छीन ली गई थी।