डॉ.केसी पाठक को पितृशोक,गुरुवार को उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार
Jan 18, 2017, 15:59 IST
रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। नगर के विख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ एवं
सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ केसी पाठक के पिता पं. भवानीशंकर पाठक का उज्जैन में अपने छोटे पुत्र केके पाठक के निवास पर मंगलवार शाम को निधन हो गया। वे लम्बे समय से अस्वस्थ थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,स्व.भवानीशंकर पाठक का अंतिम संस्कार १९ जनवरी गुरुवार को उज्जैन में होगा। उनकी शवयात्रा 19 जनवरी गुरुवार को दोपहर एक बजे ज्योतिनगर रोड घासमंडी चौराहा फ्रीगंज उज्जैन से निकलेगी।