डेंगू के 13 और चिकनगुनिया के 6 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज
भोपाल ,24 सितम्बर(इ खबरटुडे)। प्रदेश में स्वाईन फ्लू, डेंगू एवं चिकनगुनिया के रोगी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। आज डेंगू के 13 एवं चिकनगुनिया के 6 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए। संचालक स्वास्थ्य डॉ. के.एल. साहू ने यह जानकारी इन रोगों की दैनिक समीक्षा के दौरान दी । बैठक में नये प्रकरण मिलने की भी जानकारी दी गई।
प्रदेश में अब तक स्वाईन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के 385 सेम्पल भेजे गये थे जिनमें 380 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है इनमें से 1 पॉजिटिव्ह एवं शेष 379 नेगेटिव्ह पाये गये। पाँच सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है।इसी प्रकार प्रदेश में 13 डेंगू के नये मरीज पाये गये हैं। इनमें भोपाल में 7, सीहोर में 2 तथा जबलपुर, होशंगाबाद, सागर एवं दमोह में एक-एक संदिग्ध मरीज पाये गये हैं। प्रदेश के 42 जिले में कुल 640 मरीज पॉजिटिव्ह पाये गये। वर्तमान में 79 मरीज उपचाररत हैं। कल 6 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
एक अप्रैल से 23 सितम्बर तक प्रदेश के 18 जिलों में चिकनगुनिया के 97 प्रकरण आये हैं। कल 4 प्रकरण चिकनगुनिया के मिले हैं जिनमें भोपाल, जबलपुर के 2-2 मरीज हैं। वर्तमान में 10 मरीज उपचाररत हैं और 6 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।