ठिठुर रहे मध्य प्रदेश में मंगलवार से बारिश होने के आसार
भोपाल,30 दिसंबर इ खबरटुडे। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार से बारिश होने की भी संभावना बन रही है।
रविवार से आसमान में बादलों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बादल छाने से रात में ठंड से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट होगी। उधर, रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1 डिग्री पचमढ़ी और उमरिया में रिकार्ड किया गया।
गुना के आरोन में ठंड से किसान की मौत
गुना जिले के आरोन में खेत की रखवाली करने गए एक किसान का शव रविवार सुबह अकड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान आरोन निवासी रमेश कुशवाह (50) पिता हल्कू कुशवाह के रूप में हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक रविवार को प्रदेश के गुना में 2, सीधी में 2.4, सागर और रायसेन में 2.5, मलाजखंड में 2.7, खजुराहो में 3.6, रीवा में 4.8, शाजापुर में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। जिसके चलते रविवार को दोपहर के समय हवा का रुख उत्तरी से बदलकर कुछ देर के लिए दक्षिण-पूर्वी हो गया था।
कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित रहा। उत्तर भारत की ओर से आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से आईं। इस कारण वापसी के समय भी लेट हुईं। इससे रेल यात्रियों को स्टेशनों पर तेज सर्दी में इंतजार करना पड़ रहा है। इधर, दलहन व सब्जी की फसल पर पाले का असर दिखने लगा है। कई गांवों में फसल की पत्तियां काली पड़ गई हैं। जिससे किसान चिंतित हैं।