ठंड से ठिठुरा प्रदेश, ग्वालियर में 10 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी
भोपाल,इंदौर,07जनवरी(ई खबर टूडे)। पहाड़ी राज्यों में बारिश और ठंड का असर अब मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में दिखाई देने लगा है। ठंड से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। घने कोहरे से भी परेशानी बढ़ा दी है।
अगर आने वाले दिनों में कोहरा और घना होगा तो परेशानी और भी बढ़ सकती है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट हो गईं, इंदौर में सुबह 8:30 बजे तक लोग वाहनों की लाइट जलाकर चलते रहे।
एक बार फिर मध्यप्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से. दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानी बीके साहा ने बताया कि रविवार को हवा के रुख में बदलाव हुआ। दिन में अधिकांश समय पश्चिमी हवा चली।
ग्वालियर में 10 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी
ग्वालियर में अत्यधिक सर्दी को ध्यान में रखकर कलेक्टर भरत यादव ने जिले के सभी नर्सरी, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए 7 जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, आईएससी, सीबीएसई आदि से संबद्ध जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में इस आदेश का पालन कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक को दिए हैं।