ट्रैक्टर टाली समेत दो भाई बहे, भोपाल-जबलपुर हाईवे 8 घंटे बंद
भोपाल,02 अगस्त (इ खबरटुडे)। राजधानी समेत आसपास के जिलों में 24 घंटे की बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। मंगलवार शाम 4 बजे विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के ग्राम डंगरवाड़ा में गोमती नदी की पुलिया से रेत से भरी ट्रैक्टर टाली समेत दो सगे भाई राकेश (21) और प्रेमसिंह (18) बह गए। देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चला।
ट्रैक्टर में चार लोग सवार थे, दो लोग तैरकर बाहर आ गए। पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने के बावजूद ये लोग ट्रैक्टर निकाल रहे थे। विदिशा से गोताखोर बुलवा कर प्रशासन लापता युवकों की खोज में जुट गया है। होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में सोमवार-मंगलवार को 15.64 सेमी बारिश हुई है।
रायसेन के नजदीक कौड़ी नाले के ऊपर नदी का पानी बहने के कारण 10 घंटे ट्रैफिक बंद रहा। लोग जान जोखिम में डालकर कौड़ी नाले पर सड़क पार कर रहे थे। मंगलवार सुबह 10 बजे कौड़ी नाले के पुल से पानी उतर गया और रायसेन से कौड़ी होकर विदिशा मार्ग शुरू हो सका।
जबकि बरेली के पास बारना नदी के पुल के ऊपर बहने के कारण भोपाल-जबलपुर हाईवे सोमवार-मंगलवार की रात करीब 8 घंटे बंद रहा। मंगलवार सुबह बारना नदी का पानी पुल से नीचे आने पर 10 बजे के बाद ट्रैफिक शुरू हो गया। रायसेन जिले में 24 घंटे में 4 सेमी बारिश हुई है।
डिंडौरी में झमाझम बारिश का दौर जारी
4.30 बजे से जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में झमाझम बारिश का दौर जारी। मंगलवार को सुबह से तेज धूप निकली थी। लेकिन शाम 4 बजते ही आसमान में अचानक बादल छाने लगे और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई। अब तक 30 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश शुरू होते ही जिला मुख्यालय की बिजली गुल हो गई। 15 जून से अभी तक जिले में 455 मिमी बारिश हो चुकी है।
जिले में कहीं रिमझिम कहीं झमाझम
जिले के कई स्थानों पर मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में औसत तौर पर 36.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में अब तक औसत तौर पर 748.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य बारिश से करीब 21 फीसदी अवधि है। बीते वर्ष इसी अवधि में जिले में 474.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
मंडला में एक घंटे रिमझिम बारिश
दोपहर को आसमान में काले कजरारे बादल छाए रहे। लेकिन बरसे नहींं। दोपहर बाद करीब 3 बजे अचाकन तेज बारिश प्रारंभ हुई। करीब एक घंटा बारिश का यह क्रम चलता रहा। जिसके बाद बारिश थम गई। पर आसमान में बादल छाए हुए है। मंगलवार को यह बारिश 11.2 एमएम दर्ज की गई है।
उमरिया में एक घंटे बूंदाबांदी
जिले में मंगलवार को करीब 11 से 12 बजे तक बूंदाबांदी हुई। सुबह से काले बादल छाए रहे। 12 बजे के बाद बादल गायब हो गए। दोपहर 2 बजे तक तेज धूप रही। शाम को फिर बादल छा गए।