January 12, 2025

ट्रेन में सिपाही ने की महिला यात्री से छेड़छाड़, जीआरपी ने लिया हिरासत में

train
बीना (सागर),07जून(इ खबरटुडे)।राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सोमवार की रात एक महिला यात्री के साथ मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल के सिपाही ने छेड़छाड़ की तो उसे बीना जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक खुरई की एक युवती सोमवार की रात को राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस से जा रहे थी। इसी ट्रेन में 17 वीं बटालियन भिंड का एक आरक्षक शेर सिंह चौहान भी जा रहा था जो रायसेन में पदस्थ है। वह रायसेन से सागर जा रहा था। नशे की हालत में उसने खुरई की महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की तो उसे बीना जीआरपी ने उतारकर उसका मेडिकल कराया।

You may have missed