December 25, 2024

ट्रेन में सांप का खेल दिखाने के दौरान अचानक सांप ने कटा यात्री को

sanke

गोरखपुर,13फरवरी(इ खबरटुडे)। गोरखधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया। यात्री का नाम रघुवंश शर्मा (35) है, जो कि बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव का रहने वाला है। हालांकि, यात्रियों की तत्परता से उसकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार गोरखधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस से रघुवंश शर्मा अपने परिजनों के साथ को दिल्ली से बस्ती आ रहे थे। ट्रेन जब लखनऊ से आगे बढ़ी तो बोगी में चढ़े एक संपेरे ने सांप का खेल दिखाना शुरू किया। खेल खत्म होने के बाद यात्रियों ने संपेरे की टोकरी में पैसे डालना शुरू किया। इसी बीच रघुवंश शर्मा ने भी सांप की टोकरी में पैसे डालने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, उसी वक्त सांप ने उनके हाथ पर काट लिया। इसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने सपेरे को पकड़ लिया।

कुछ यात्रियों ने तत्काल उपचार के तौर पर रघुवंश की उंगली पर ब्लेड से कट लगा दिया और थोड़ा खून निकाला। उधर, रघुवंश ने घटना की सूचना अपने परिजनों व गांव के लोगों को दे दी। परिजन उसे लेने के लिए स्टेशन पहुंच गए। बस्ती में ट्रेन से उतरते ही परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उन्हें भर्ती कराया गया।

 

इलाज के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। रघुवंश की तबीयत ठीक हो जाने के बाद लोगों ने सपेरे को भी छोड़ दिया। सपेरा बलरामपुर जनपद का रहने वाला है। उसका कहना है कि ट्रेनों में घूम कर वह सांपों का करतब दिखाता है। उसका सांप जहरीला नहीं था। इस बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने जिला अस्पताल टीम भेजी थी लेकिन सर्पदंश का शिकार यात्री नहीं मिला।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds