December 28, 2024

ट्रक पलटने से पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत

03_08_2020-gadarwara_truck_accident_news_202083_102626

नरसिंहपुर,03 अगस्त (इ खबरटुडे)। गाडरवारा नांदनेर के पास सुबह 4 बजे तेल के डिब्बों से भरा एक ट्रक पलटने से पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये देवास के करीब सोनकच्छ के रहने वाले हैं जो जबलपुर में रिश्तेदारी में आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि गाडरवारा से पिपरिया रोड पर करीब 8 किमी दूर ट्रक एमपी 46 जी 1222 पटल गया। जिसमें पीछे सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पहचान करने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों के नाम वीरेंद्र बजाज(35), पूजा बजाज(32), लक्ष्य बजाज(11-12वर्ष ) और मयंक बजाज(11-12 वर्ष) हैं। ये सभी सोनकच्छ के रहने वाले हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि यह परिवार ट्रक चालक का परिचित था जिसने इन्हें शाहपुरा-भिटौनी तक की लिफ्ट दी थी। ये सभी अंदर बिस्तर लगाकर सो रहे थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds