mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

टैंकर की टक्कर से युवक की मौत

रतलाम,7 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जावरा रोड स्थित आरटीओ आफिस के मोड पर आज एक युवक की मोटर साइकिल को सामने से आ रहे एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मोटर साइकिल पर सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटडी निवासी कमलेश पिता जगदीश वसुनिया २७ अपने चचेरे बाई धर्मेन्द्र पिता रामचन्द्र वसुनिया के साथ मोटर साइकिल पर बाजनखेडा से लौट रहा था। दोपहर करीब सवा दो बजे आरटीओ आफिस के मोड पर सामने से आ रहे पानी के टैंकर क्र.एमपी 14/जी-3638 से कमलेश की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कमलेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया,जबकि उसका चचेेरा भाई धर्मेन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल धर्मेन्द्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर टैंकर को जब्त कर लिया है। फरार टैंकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button