September 29, 2024

टीआईटी रोड पर 75 लाख से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का शुभारम्भ

शहीद फखरुद्दीन उद्यान को अच्छा स्मृति उपवन बनाएं

रतलाम,04अक्टूबर(इ खबर टुडे)।विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने टीआईटी रोड पर सीसी रोड निर्माण के कार्य का शुभारम्भ महापौर डा. सुनीता यार्दे, पार्षद रेखा जौहरी के साथ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि टीआईटी रोड रतलाम की सबसे पहली कालोनी है।

इसकी सडक का महत्वपूर्ण स्थान होने से 75 लाख रुपए स्वीकृत कराकर नवनिर्माण कराया जा रहा है। टीआईटी रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मेडिकल कालेज का रेफरल सेन्टर बनाया है, इससे यहां क्षेत्रवासियों को प्रशिक्षित डाक्टरों की सेवाएं मिलेगी।

श्री काश्यप ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत दिलबहार चौराहे से काला घोड़ा चौराहा के मार्ग को शामिल किया गया है। इसके निर्माण पर ढाई करोड रुपए खर्च होंगे। महापौर डा. यार्दे ने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज का कार्य पूर्ण हो गया है, जल्द ही सडक निर्माण सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। पार्षद श्रीमती जौहरी एवं जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने भी संबोधित किया।

भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के काम किए- काश्यप
विधायक काश्यप ने मदीना कालोनी में शहीद फखरुद्दीन शाह की स्मृति में उद्यान के सौंदर्यीकरण एवं बाउण्ड्रीवाल के कार्य का भूमिपूजन महापौर डा. सुनीता यार्दे के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद फखरुद्दीन हमारे नगर का गौरव थे। नागरिकों का दायित्व है कि उनकी स्मृति में विकसित हो रहे उद्यान को उद्यान के स्वरुप में ही रहने दें, इसे शहीद की स्मृति का अच्छा उपवन बनाएं।

श्री काश्यप ने नगर में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के काम किए हैं। इस उद्यान के विकास में नगर निगम ने भी अच्छी रुचि दिखाई है। महापौर डा. यार्दे ने कहा कि क्षेत्रवासी बगीचे की देखभाल घर की तरह करें। उद्यान विकास से ग्रीन रतलाम-क्लीन रतलाम का स्वप्न आगे बढ़ेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से सहयोग का आह्नान किया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इब्राहीम शैरानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस उद्यान के विकास की मांग मोर्चे के मंडल अध्यक्ष मो. रईस कुरैशी व जिला उपाध्यक्ष वाजिद खान उर्फ बाबी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयवंत कोठारी के साथ मिलकर की थी। कार्यक्रम में शहीद फखरुद्दीन के परिजनों का सम्मान भी किया गया। संचालन नन्दकिशोर पंवार ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds