झोला छाप डॉक्टरों के विरूध्द एफ.आई.आर. कराये-कलेक्टर
रतलाम 05 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों को झोला छाप डॉक्टरों के विरूध्द पुलिस में एफ.आई.आर.दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होने सीएमएचओ को एसडीएम से समन्वय कर कार्यवाही करने को कहा हैं।
प्रियंका की मौत की पृथक से जॉच करें
विगत दिनों जिला चिकित्सालय में लापरवाही के कारण प्रियंका की मौत संबंधी मामले की जॉच में एक ड्रायवर को निलम्बित किया गया है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती वंदना खरे को निर्देशित किया हैं कि प्रियंका की मौत की पृथक से जॉच की जाये। एक मरीज के पीड़ा में होने के बावजूद एक चिकित्सक द्वारा उसे डयुटी खत्म होने के नाम पर छोड़कर चला जाना अमानवीयता का जीता जागता उदाहरण है। इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। एक चिकित्सक को समय पर अपनी डयुटी पर पहुॅचना चाहिए था और दूसरे को गम्भीर रूप से मौत से लड़ती हुई पीड़िता को छोड़कर डयुटी से नहीं जाना चाहिए था। कलेक्टर ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते से पृथक से जॉच के निर्देश दिये है।