December 24, 2024

जैन साध्वी जी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में जैन श्री संघ ने ज्ञापन दिया

raoti gypan

रावटी,24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बड़ावदा में जैन साध्वी जी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सकल जैन श्री संघ ने मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया !स्थानीय वर्धमान स्थानक से जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय पर तहसीलदार आर एस सिसोदिया व पुलिसथाने पर एएसआई विजय बामनिया को ज्ञापन दिया ! ज्ञापन में बताया कि जावरा की ओर विहार कर रहे साध्वीजी के साथ आरोपीयो ने छेड़छाड़ की जो निंदनीय है! ऐसे आरोपी को सभ्य समाज में खुला छोड़ना उचित नहीं है! छेड़छाड़ पर आक्रोश व्यक्त करते हुए समाजजन ने कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो! समाजजनों ने सन्तो के साथ होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए विहार में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह भी किया ! ईस अवसर पर संघ अध्यक्ष रखबचंद्र मेहता, बाबूलाल कटारिया, मणिलाल गांधी, सागरमल कटारिया, मांगीलाल कटारिया, राजमल गांधी,खेमचंद ग्वालियरी,सन्तोष ग्वालियरी, अशोक कुमार चत्तर,राकेश कटारिया,विजय कटारिया,आनंदीलाल गांधी,विपिन कटारिया,धीरज गांधी,नीरज गांधी सोयल कटारिया सहित समाज जन उपस्थित थे ! ज्ञापन का वाचन हिम्मत मेहता ने किया ! थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जब भी सन्त सतियो का विहार हो थांने पर सूचना देनेपर थाना क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा प्रदान करवाएंगे !

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds