January 4, 2025

जेल की ऊंची दीवार कूदकर भागने का प्रयास कर रहे 4 कैदी को ग्रामीणों की सतकर्ता से पकड़ा, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

jell out

इंदौर,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। रविवार सुबह देपालपुर अखेपुरा सब जेल से 4 कैदी ऊंची दीवार फांद कर जेल से फरार हो गए थे,लेकिन घर में रह रहे जेल प्रहरी तथा ग्रामीणों की सतकर्ता से चारो कैदियों को पकड़ लिया गया। इस दौरान प्रहरी व ग्रामीणों ने भागने का प्रयास कर रहे 4 कैदी की जमकर धुनाई कर दी ।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6:00 बजे के लगभग जेल की दीवार से एक एक कर चार कैदी नीचे कूद गए ,जिनमें से 3 कैदी पैदल आराम से मेन गेट से पैदल दोनों हाथों में पत्थर उठाकर रोड से लोगों को धमकाते हुए खेत के रास्ते से निकल गए। वहीं इस बीच चौथे कैदी के भागने से पहले ही क्वार्टर में रहने वाले प्रहरी सुभाष चौधरी की निगाह कैदी पर पड़ गई और वह दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा और कैदी को पकड लिया।

इस दौरान कैदी ने हाथ से छूट कर भागने की कोशिश की लेकिन पहले के चिल्लाने तथा सामने देख रहे ग्रामीणों में भागकर उसे पकड़ कर जेल में ले गए उसके बाद जेल में हड़कंप मचा।

इस दौरान गांव वाले खड़े होकर के कैदियों को दोनों तरफ से घेर लिया तथा जेल प्रहरी की मदद से उन्हें करीब 1 किलोमीटर दूर खेतों से पकड़कर मोटरसाइकिल पर बिठाकर लाए और जेल के मेन गेट पर उनकी जमकर धुनाई की।

वही सूत्रों की माने तो जेल प्रहरीयों की मिलीभगत भी सामने आ रही है ,कैदियों ने भागने से पहले ड्यूटी पर तैनात प्रहरी से चाबी छीन आने का प्रयास किया पर झूमा झटके की और चारों कैदी महिला बैरक पर चढ़कर सामने से जा रहे मेन रोड बेटमा धार की ओर जाने के लिए निकल रहे थे है।

जैसे ही कैदी कूद कर निकल रहे थे तो उन्हें ग्रामीण देखकर अचरज में पड़ गए कि एक के बाद एक फिल्मी स्टाइल में केजी खुद का और आराम से जेल के रोड से मेन गेट पहुंचे और लोगों को धमकाते हुए निकले लगे। लेकिन वह भाग नहीं पाए क्योंकि कूदने के बाद वह सीधे तेरी से चल भी नहीं पा रहे थे वही जेल प्रशासन सूत्रों की माने तो जेल में नाइट प्रहरी के अलावा कोई नहीं था यहां तक कि नाइट प्रहरी के पास अच्छे आदमी नहीं थे जिसका फायदा इन भगोड़े कैदियों ने उठाया।

कैदियों के भागने की खबर को जेल प्रशासन ने छिपाने की भरसक कोशिश की लेकिन मीडिया कर्मियों की सत्यता से जेल कर्मी अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए क्योंकि जेल से भागे कैदियों की जानकारी मीडिया कर्मियों ने एसडीपीओ को दी उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची फिर जेल प्रशासन को आवेदन देकर भगोड़े कैदियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

You may have missed