January 10, 2025

जूना साथ स्वर्णकार समाज के चुनाव कल

रतलाम, 24 जून(इ खबरटुडे)। श्री मैढ़ क्षत्रिय मैवाड़ा जूना साथ स्वर्णकार समाज के चुनाव 26 जून को होंगे। चुनाव में 6 पदों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है। उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे है। समाजजन रविवार को अपने अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे।

 रविवार को मतदान के बाद नतीजे
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज उत्सव समिति के अध्यक्ष उम्मीदवार सत्यनारायण सोनी, उपाध्यक्ष जगदीश सोनी, सचिव कैलाशचंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सोनी, सहसचिव शिवनारायण सोनी और संगठन सचिव पद के प्रत्याशी रामचंद्र सोनी को समाजजनों ने समर्थन का भरोसा दिलाया। समाज के कुल 180 मतदाता है। रविवार को मतदान के बाद नतीजे भी आ जाएंगे।

 

You may have missed