जीवन एक मानवीय धरोहर है जिसे समाज के उपयोग और विकास के लिए समर्पित करे -एसपी तिवारी
रतलाम,20 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सृष्टि समाज सेवा समिति एवं तेजस्वी दल ने एसपी गौरव तिवारी से मुलाकात की और अपनी संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत है । समिति के पास कई प्रकरण घरेलू हिंसा, शारीरिक मानसिक शोषण, छेड़खानी ,साइबर क्राइम, आदि के प्रकरण आते हैं उसे पुलिस सहायता के द्वारा कैसे सुलझाया जा सकता है?
जिस पर मार्गदर्शन देते हुए एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि संस्था उनके पास आए प्रकरण को पुलिस की सहायता से निराकरण करवा सकती है । इसके अलावा हेल्पलाइन डायल 100,1090,पुलिस सहेली 7587621691 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
इसके लिए संस्था पीड़ित और प्रशासन के बीच मजबूत सेतु बनकर भी पीड़ित के मामलों मे मदद कर परेशानी के निदान का प्रयास कर सकती है। आने वाले सत्र में समिति बढ़ते हुए साइबर अपराध सोशल मीडिया का उपयोग ओर दुष्परिणामों से बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम पुलिस प्रशासन की सहायता से जनजागृति लाने के लिए प्रयासरत रहेगी।
एसपी तिवारी ने समिति के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। समिति के सदस्यों ने एसपी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पवार ,विधिक सलाहकार (एडवोकेट) प्रीति सोलंकी, समिति अध्यक्ष सतीश टाक, सुनील मालवीय, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव,संयुक्त सचिव यामिनी राजावत, अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पायल राठौड़,तेजस्वी दल अध्यक्ष शिवानी(चीनू) सोलंकी, जया जोशी, काजल टाक, पूर्वा पंवार ,अर्पित उपाध्याय ,महेंद्र बारूपाल ,अरुण राव कामले ,योगेश पाटिल सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अंशुल सोनी ने दी