जीएसटी नियमों में विसंगतियों के खिलाफ रतलाम में दिखा बंद का असर
रतलाम,30 जून (इ खबरटुडे)। जीएसटी नियमों में विसंगतियों के खिलाफ शुक्रवार को रतलाम समेत पुरे मध्य प्रदेश में व्यापारीयो ने बंद रखा। वहीं कई व्यापारीयो के मुताबिक उनकी मांग जीएसटी के सरलीकरण, विसंगतियां दूर करने व रिटर्न भरने की प्रक्रिया पहले जैसी करने की है। वे चाहते हैं तीन महीने में एक बार रिटर्न भरने की व्यवस्था हो, ई-बिल व्यवस्था समाप्त हो और अनाज व कपड़े जीएसटी मुक्त हों।व्यापारियों का मानना है कि ऐसा नहीं होने से व्यापार-व्यवसाय चौपट हो जाएंगे। विशेषकर छोटे और मझले व्यवसायियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। देश में 1 जुलाई से लागू हाेने वाले जीएसटी को लेकर पहले व्यापारी वर्ग विरोध में था, लेकिन अब वह इसमें सुधार के साथ सरलीकरण की मांग पर अड़ गया है। जीएसटी लागू होने के एक दिन पहले वह अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रख कर विरोध जता रहे है। जीएसटी नियमों में विसंगतियों के चलते सभी अलग-अलग व्यवसाय की प्रकति के अनुसार अलग-अलग परेशानीया बता रहे है.
फुटकर किराना व्यवसायियों कहा कि किराया व्यापार में हजारों आयटम होते है। दुकानदार कितने सामान का बिल बनाएगा और कितने का हिसाब रखेगा। उसे अलग से कम्प्यूटर व सॉफ्टवेयर के साथ अतिरिक्त कर्मचारी रखना होगा। यह संभव नहीं है, ऐसे में हम व्यापार करेंगे या बिल बनाने और हिसाब रखने में समय देंगे। आज बंद के दौरान सुबह से ही जहां कई दुकाने बंद है तो वहीं कई दुकाने खुली भी मिली,रतलाम में दवा की दुकानें भी चालू रहीं। पेट्रोल, डीजल जीएसटी में शामिल नहीं होने चलते चालू है ,दूध, सब्जी और जरूरी चीजों को बंद से बाहर रखा गया है।