December 26, 2024

जीआरपी,आरपीएफ की मिलीभगत,रेलवे स्टेशन पर प्रतिबन्ध के बावजूद धडल्ले से बेची जा रही है घटिया सेव

r sev1

रतलाम,8 फरवरी (इ खबरटुडे)। सेव के कारण दुनियाभर में अलग पहचान रखने वाले रतलाम शहर के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को बेहद घटिया सेव खिलाई जा रही है। अनाधिकृत विक्रय पर प्रतिबन्ध के बावजूद जीआरपी और आरपीएफ की मिलीभगत से ट्रेनों में घटिया सेव धडल्ले से बेची जा रही है और इसकी एवज में जीआरपी और आरपीएफ को मोटी कमाई हासिल हो रही है।
नमकीन तीखी सेव के कारण रतलाम का नाम पूरी दुनिया में प्रसिध्द है। रतलाम सेव की प्रसिध्दी के चलते रतलाम रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों के सामने जब कोई व्यक्ति सेव के पैकेट लेकर हाजिर होता है,तो वे तुरंत उसे खरीद लेते है। लेकिन वे नहीं जानते कि स्टेशन पर अनाधिकृत रुप से बेची जा रही यह सेव बेहद घटिया होती है और इसमें रतलामी सेव का स्वाद भी नहीं होता। नतीजा यह होता है कि रतलाम की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान होता है।
लेकिन जीआरपी और आरपीएफ के जिम्मेदार अफसरों को इसकी कोई चिन्ता नहीं है कि रतलाम की प्रतिष्ठ खराब हो रही है,या रेल यात्रियों के स्वास्थ्य को खतरा है। सेव के अवैध व्यवसाय से दोनो वर्दीधारी संस्थाओं को प्रतिमाह लाखों रुपए की उपरी आमदनी प्राप्त होती है।
रतलाम रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दर्जनों यात्री गाडियां गुजरती है और इन यात्री गाडियों में हजारों रेल यात्री यहां से गुजरते है। देश के अलग अलग शहरों के ये रेलयात्री,रतलाम को रतलामी सेव के कारण पहचानते है और इसलिए रतलाम रेलवे स्टेशन आते ही उन्हे सेव की तलाश होती है।
रेलवे प्रशासन को रेलवे स्टेशन पर अच्छी गुणवत्ता वाली रतलामी सेव की बिक्री सुनिश्चित करना चाहिए,लेकिन इसकी बजाय रतलाम रेलवे स्टेशन पर सेव की बिक्री प्रतिबन्धित है और इसी प्रतिबन्ध का पूरा लाभ जीआरपी और आरपीएफ के लोग उठा रहे है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर सेव की अवैध बिक्री करने वाले जीआरपी और आरपीएफ को मोटी रकम चुकाते है और इसके एवज में बेहद घटिया खाद्य पदार्थों से बनी घटिया सेव उंचे दामों पर यात्रियों को बेचते है।

दिखावे की कार्यवाही

घटिया सेव के अवैध कारोबार से लाखों की कमाई कर रहे जीआरपी और आरपीएफ बीच बीच में दिखावे की कार्यवाही भी करते रहते है। महीने पन्द्रह दिनों में एकाध सेव विक्रेता को अवैध व्यवसाय के नाम पर पकडा जाता है और छोटी मोटी कार्यवाही करने के बाद छोड दिया जाता है। इन कार्यवाहियों का कोई असर अगले दिन तक भी नहीं रहता। अवैध सेव की बिक्री बदस्तूर चलती रहती है।

जीआरपी थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने इ खबरटुडे से चर्चा में कहा कि यह विषय आरपीएफ का है,जीआरपी का इससे कोई लेना देना नहीं है। दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर सेव की अवैध बिक्री का मामला इ खबरटुडे द्वारा संज्ञान में लाया गया है। इसकी तत्काल जांच करवाई जाएगी और इसके विरुध्द कार्यवाही की जाएगी। श्री निशांत ने कहा कि आरपीएफ द्वारा अवैध वेण्डरों के विरुध्द नियमित रुप से कार्यवाही की जाती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds