January 24, 2025

जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए अभियान संचालित किया जावेगा

thandla_child

कलेक्टर ने स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग की बैठक ली

रतलाम28 फरवरी (इ खबर टुडे ) । रतलाम जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की।बैठक में महिला बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला भी मौजूद था। इसके अलावा अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव भी उपस्थित थी।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि अभियान में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के गरीब, कमजोर तबके पर फोकस किया जाएगा। सभी गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, गर्भवती महिलाओं की प्रथम की जांचें सुनिश्चित की जाएं। हमें प्रथम स्टेप से अंतिम स्टेप तक की योजना तैयार करना है। स्वास्थ्य विभाग के अनमोल एप में लक्षित दंपत्ति पंजीकृत होते हैं, इस सूची को अपडेट करना है।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि गर्भवती माताओं के मामले में लक्ष्य दंपतियों की प्रत्येक माह आंगनवाड़ी पर बैठक आयोजित की जाए, उनको सही चेकअप एवं उपचार की सलाह दी जाए। यदि शत-प्रतिशत लक्ष्य दंपति बैठक में नहीं आते हैं तो फॉलो किया जाए। दंपत्ति पहचान में रखे जाएं लक्ष्य दंपतियों की समग्र आईडी होना चाहिए।

You may have missed